45 सूरए अल जासियह
सूरए जासियह मक्का
में नाजि़ल हुई है और इसकी सैतीस आयतें हैं
ख़ुदा के नाम से शुरू करता
हूँ जो बड़ा मेहरबान निहायत रहम वाला है
हा मीम (1) ये किताब (क़ुरआन) ख़ुदा की तरफ़ से नाजि़ल हुई है
जो ग़ालिब और दाना है (2) बेशक
आसमान और ज़मीन में ईमान वालों के लिए (क़ुदरते ख़ुदा की) बहुत सी निशानियाँ हैं (3) और तुम्हारी पैदाइश में (भी) और जिन जानवरों को
वह (ज़मीन पर) फैलाता रहता है (उनमें भी) यक़ीन करने वालों के वास्ते बहुत सी
निशानियाँ हैं (4) और रात दिन के आने
जाने में और ख़ुदा ने आसमान से जो (ज़रिया) रिज़क (पानी) नाजि़ल फ़रमाया फिर उससे
ज़मीन को उसके मर जाने के बाद जि़न्दा किया (उसमें) और हवाओं फेर बदल में
अक़्लमन्द लोगों के लिए बहुत सी निशानियाँ हैं (5) ये ख़ुदा की आयतें हैं जिनको हम ठीक (ठीक)
तुम्हारे सामने पढ़ते हैं तो ख़ुदा और उसकी आयतों के बाद कौन सी बात होगी (6) जिस पर ये लोग ईमान लाएंगे हर झूठे गुनाहगार पर
अफ़सोस है (7) कि ख़ुदा की आयतें उसके सामने पढ़ी जाती हैं और
वह सुनता भी है फिर ग़़ुरूर से (कुफ़्र पर) अड़ा रहता है गोया उसने उन आयतों को
सुना ही नहीं तो (ऐ रसूल) तुम उसे दर्दनाक अज़ाब की ख़ुशख़बरी दे दो (8) और जब हमारी आयतों में से किसी आयत पर वाकि़फ़ हो
जाता है तो उसकी हँसी उड़ाता है ऐसे ही लोगों के वास्ते ज़लील करने वाला अज़ाब है
(9) जहन्नुम तो उनके पीछे ही (पीछे) है और जो कुछ वह
आमाल करते रहे न तो वही उनके कुछ काम आएँगे और न जिनको उन्होंने ख़ुदा को छोड़कर
(अपने) सरपरस्त बनाए थे और उनके लिए बड़ा (सख़्त) अज़ाब है (10) ये (क़़ुरआन) है और जिन लोगों ने अपने परवरदिगार
की आयतों से इन्कार किया उनके लिए सख़्त किस्म का दर्दनाक अज़ाब होगा (11) ख़ुदा ही तो है जिसने दरिया को तुम्हारे क़ाबू
में कर दिया ताकि उसके हुक्म से उसमें कष्तियाँ चलें और ताकि उसके फज़ल (व करम) से
(मआश की) तलाश करो और ताकि तुम शुक्र करो (12) और जो कुछ आसमानों में है और जो कुछ ज़मीन
में है सबको अपने (हुक्म) से तुम्हारे काम में लगा दिया है जो लोग ग़ौर करते हैं
उनके लिए इसमें (क़़ुदरते ख़ुदा की) बहुत सी निशानियाँ हैं (13) (ऐ रसूल) मोमिनों से कह दो कि जो लोग ख़ुदा के
दिनों की (जो जज़ा के लिए मुक़र्रर हैं) तवक़्क़ो नहीं रखते उनसे दरगुज़र करें
ताकि वह लोगों के आमाल का बदला दे (14) जो
शख़्स नेक काम करता है तो ख़ास अपने लिए और बुरा काम करेगा तो उस का बवाल उसी पर
होगा फिर (आखि़र) तुम अपने परवरदिगार की तरफ़ लौटाए जाओगे (15) और हमने बनी इसराईल को किताब (तौरेत) और हुकूमत
और नबूवत अता की और उन्हें उम्दा उम्दा चीज़ें खाने को दीं और उनको सारे जहाँन पर
फ़ज़ीलत दी (16)
और उनको दीन की खुली हुई दलीलें इनायत की
तो उन लोगों ने इल्म आ चुकने के बाद बस आपस की जि़द में एक दूसरे से एख़्तेलाफ़
किया कि ये लोग जिन बातों से एख़्तेलाफ़ कर रहें हैं क़यामत के दिन तुम्हारा
परवरदिगार उनमें फैसला कर देगा (17) फिर (ऐ
रसूल) हमने तुमको दीन के खुले रास्ते पर क़ायम किया है तो इसी (रास्ते) पर चले जाओ
और नादानों की ख़्वाहिशों की पैरवी न करो (18) ये लोग ख़ुदा के सामने तुम्हारे कुछ भी काम न
आएँगे और ज़ालिम लोग एक दूसरे के मददगार हैं और ख़ुदा तो परहेज़गारों का मददगार है
(19) ये (क़़ुरआन) लोगों (की) हिदायत के लिए दलीलो का
मजमूआ है और बातें करने वाले लोगों के लिए (अज़सरतापा) हिदायत व रहमत है (20) जो लोग बुरा काम किया करते हैं क्या वह ये समझते
हैं कि हम उनको उन लोगों के बराबर कर देंगे जो ईमान लाए और अच्छे अच्छे काम भी
करते रहे और उन सब का जीना मरना एक सा होगा ये लोग (क्या) बुरे हुक्म लगाते हैं (21) और ख़ुदा ने सारे आसमान व ज़मीन को हिकमत व
मसलेहत से पैदा किया और ताकि हर शख़्स को उसके किये का बदला दिया जाए और उन पर
(किसी तरह का) ज़़ुल्म नहीं किया जाएगा (22) भला तुमने उस शख़्स को भी देखा है जिसने अपनी
नफसियानी ख़वाहिशों को माबूद बना रखा है और (उसकी हालत) समझ बूझ कर ख़ुदा ने उसे
गुमराही में छोड़ दिया है और उसके कान और दिल पर अलामत मुक़र्रर कर दी है (कि ये
ईमान न लाएगा) और उसकी आँख पर पर्दा डाल दिया है फिर ख़ुदा के बाद उसकी हिदायत कौन
कर सकता है तो क्या तुम लोग (इतना भी) ग़ौर नहीं करते (23) और वह लोग कहते हैं कि हमारी जि़न्दगी तो बस
दुनिया ही की है (यहीं) मरते हैं और (यहीं) जीते हैं और हमको बस ज़माना ही
(जिलाता) मारता है और उनको इसकी कुछ ख़बर तो है नहीं ये लोग तो बस अटकल की बातें
करते हैं (24)
और जब उनके सामने हमारी खुली खुली आयतें
पढ़ी जाती हैं तो उनकी कट हुज्जती बस यही होती है कि वह कहते हैं कि अगर तुम सच्चे
हो तो हमारे बाप दादाओं को (जिला कर) ले तो आओ (25) (ऐ रसूल) तुम कह दो कि ख़ुदा ही तुमको जि़न्दा
(पैदा) करता है और वही तुमको मारता है फिर वही तुमको क़यामत के दिन जिस (के होने)
में किसी तरह का शक नहीं जमा करेगा मगर अक्सर लोग नहीं जानते (26) और सारे आसमान व ज़मीन की बादशाहत ख़ास ख़ुदा की
है और जिस रोज़ क़यामत बरपा होगी उस रोज़ एहले बातिल बड़े घाटे में रहेंगे (27) और (ऐ रसूल) तुम हर उम्मत को देखोगे कि (फैसले की
मुन्तजि़र अदब से) घूटनों के बल बैठी होगी और हर उम्मत अपने नामाए आमाल की तरफ़
बुलाइ जाएगी जो कुछ तुम लोग करते थे आज तुमको उसका बदला दिया जाएगा (28) ये हमारी किताब (जिसमें आमाल लिखे हैं) तुम्हारे
मुक़ाबले में ठीक ठीक बोल रही है जो कुछ भी तुम करते थे हम लिखवाते जाते थे (29) ग़रज़ जिन लोगों ने ईमान क़ुबूल किया और अच्छे
(अच्छे) काम किये तो उनको उनका परवरदिगार अपनी रहमत (से बेहिश्त) में दाखि़ल करेगा
यही तो सरीही कामयाबी है (30) और
जिन्होंने कुफ्र एख़्तेयार किया (उनसे कहा जाएगा) तो क्या तुम्हारे सामने हमारी
आयतें नहीं पढ़ी जाती थीं (ज़रूर) तो तुमने तकब्बुर किया और तुम लोग तो गुनेहगार
हो गए (31) और जब (तुम से) कहा जाता था कि ख़ुदा का वायदा
सच्चा है और क़यामत (के आने) में कुछ शुबहा नहीं तो तुम कहते थे कि हम नहीं जानते
कि क़यामत क्या चीज़ है हम तो बस (उसे) एक ख़्याली बात समझते हैं और हम तो (उसका)
यक़ीन नहीं रखते (32) और उनके करतूतों की बुराईयाँ उस पर ज़ाहिर
हो जाएँगी और जिस (अज़ाब) की ये हँसी उड़ाया करते थे उन्हें (हर तरफ़ से) घेर लेगा
(33) और (उनसे) कहा जाएगा कि जिस तरह तुमने उस दिन के
आने को भुला दिया था उसी तरह आज हम तुमको अपनी रहमत से अमदन भुला देंगे और
तुम्हारा ठिकाना दोज़ख़ है और कोई तुम्हारा मददगार नहीं (34) ये इस सबब से कि तुम लोगों ने ख़ुदा की आयतों को
हँसी ठट्ठा बना रखा था और दुनयावी जि़न्दगी ने तुमको धोखे में डाल दिया था ग़रज़
ये लोग न तो आज दुनिया से निकाले जाएँगे और न उनको इसका मौका दिया जाएगा कि (तौबा
करके ख़ुदा को) राज़ी कर ले (35) पस सब
तारीफ़ ख़ुदा ही के लिए सज़ावार है जो सारे आसमान का मालिक और ज़मीन का मालिक
(ग़रज़) सारे जहाँन का मालिक है (36) और सारे
आसमान व ज़मीन में उसके लिए बड़ाई है और वही (सब पर) ग़ालिब हिकमत वाला है (37)
(दुवा: ऐ हमारे प्यारे अल्लाह जिस
दिन हमारे आमाल का हिसाब होने लगे मुझे मेरे माँ बाप और
खानदान वालो को और सारे ईमानवालो को तू अपनी खास रेहेमत से बख्श दे। आमीन)