Sunday, June 14, 2020

सूरए अल कौसर 108


108 सूरए अल कौसर

सूरए अल कौसर मक्का या मदीने में नाजि़र हुई है और उसकी तीन आयतें हैं

खुदा के नाम से शुरू करता हूँ जो बड़ा मेहरबान निहायत रहम वाला है

( रसूल) हमनें तुमको को कौसर अता किया, (1) तो तुम अपने परवरदिगार की नमाज़ पढ़ा करो (2) और क़ुर्बानी दिया करो बेशक तुम्हारा दुश्मन बे औलाद रहेगा (3)
(दुवा: ऐ हमारे प्यारे अल्लाह जिस दिन हमारे आमाल का हिसाब होने लगे मुझे मेरे माँ बाप और खानदान वालो को और सारे ईमानवालो को तू अपनी खास रेहेमत से बख्श दे। आमीन)


No comments:

Post a Comment