Saturday, June 13, 2020

सूरए अल काफिरून 109



109 सूरए अल काफिरून

सूरए अल काफिरून मक्का या मदीना में नाजि़र हुई है और उसकी छः आयतें हैं

ख़ुदा के नाम से शुरू करता हूँ जो बड़ा मेहरबान निहायत रहम वाला है

( रसूल) तुम कह दो कि काफिरों (1) तुम जिन चीज़ों को पूजते हो, मैं उनको नहीं पूजता (2) और जिस (ख़ुदा) की मैं इबादत करता हूँ उसकी तुम इबादत नहीं करते (3) और जिन्हें तुम पूजते हो मैं उनका पूजने वाला नहीं (4) और जिसकी मैं इबादत करता हूँ उसकी तुम इबादत करने वाले नहीं (5) तुम्हारे लिए तुम्हारा दीन मेरे लिए मेरा दीन (6)
(दुवा: ऐ हमारे प्यारे अल्लाह जिस दिन हमारे आमाल का हिसाब होने लगे मुझे मेरे माँ बाप और खानदान वालो को और सारे ईमानवालो को तू अपनी खास रेहेमत से बख्श दे। आमीन)


No comments:

Post a Comment